¡Sorpréndeme!

Pahalgam Terror Attack: लाइव डिबेट में पाकिस्तानी नेता को Romana Isar Khan ने लगाई फटकार | Pakistan

2025-05-01 48 Dailymotion

पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर के वर्तमान स्थान पर सवाल उठ रहे हैं, और उनके पुराने वीडियो साझा किए जाने के दावे किए जा रहे हैं. पाकिस्तान के मंत्री भारत द्वारा हमले की आशंका व्यक्त कर रहे हैं, वहीं तीखी बहस में पाकिस्तान पर हाफिज सईद जैसे आतंकवादियों को बचाने के लिए अपने ही बच्चों की बलि चढ़ाने का आरोप लगा. चर्चा में यह सवाल उठा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को बचाने के लिए अपनी नस्ल को खत्म करने पर आमादा है? टीवी बहस के दौरान पाकिस्तान की ओर से हाफिज सईद और उसके संगठन जमात-उद-दावा का बचाव किया गया, जिसे भारत ने आतंकवादियों का समर्थन बताया. वक्ता ने कहा, यूनाइटेड नेशन्स ग्लोबल टेर्रोरिस्ट उसको डेसिग्नेट किया हुआ है सर, वह आतंकवादी है सर. भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरा और सैन्य ताकत का उल्लेख किया, जिसमें स्कैल्प एनजी, मीटियोर और मीका मिसाइलों का जिक्र हुआ. साथ ही, पहलगाम हमले की जांच एनआईए द्वारा जारी है, जिसमें खुलासा हुआ कि हमले की योजना एक साल पहले आतंकी मूसा ने गुलमर्ग के जंगलों में बनाई थी.